Wednesday, February 19, 2025

important topics for 12th class geography students

 

प्रश्न : “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” सामाजिक अभियान के द्वारा जेंडर के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा  देने के लिए किस प्रकार सहायक है ?

उत्तर : समाज का विभाजन पुरुष, महिला और ट्रांसजेंडर में प्राकृतिक और जैविक रूप से माना जाता है | लेकिन वास्तव में समाज सब के लिए अलग-अलग भूमिका निर्धारित करता है और ये भूमिकाएँ फिर से समाजिक संस्थाओं द्वारा सुदृढ़ कर दी जाती हैं | जिसके फलस्वरूप ये जैविक विभिन्नताएँ सामाजिक भेदभाव, अलगाव तथा बहिष्कार का आधार बन जाती हैं |

आधी से ज्यादा जनसँख्या का बहिष्कारण किसी भी विकासशील और सभ्य समाज के लिए गंभीर समस्या है | यह एक वैश्विक चुनौती है | जिसको संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने संज्ञान में लिया है|

यू.एन.डी.पी. के अनुसार यदि विकास में सभी जेंडर सम्मिलित नहीं हैं तो ऐसा विकास लुप्तप्राय है (HDR UNDP 1995) |

सामान्य जन में किसी भी प्रकार का भेदभाव और विशेषरूप से जेंडर के आधार पर भेदभाव, मानवता के प्रति एक अपराध है |

इसलिए सभी के लिए शिक्षा, रोजगार, राजनीतिक प्रतिनिधित्व में समान अवसर, समान कार्य के लिए एक वेतन, स्वाभिमान के साथ जीवन जीने का अवसर सभी को मिले इसके लिए विशेष प्रयास किए जाने की आवश्यकता है |

जो समाज एन सभी बुराइयों को दूर करने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाता है, वह एक सभ्य समाज नहीं कहा जा सकता |

भारत सरकार ने इन सभी को संज्ञान में लेते हुए तथा भेदभाव से होने वाले दुष्प्रभावों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर “ बेटी बचाओ बेटी पढाओं” समाजिक अभियान चलाया है|   

प्रश्न : धर्म और भू दृश्य के आपसी संबंधों की व्याख्या कीजिए |

अथवा

प्रश्न :  भू दृश्य पर धर्मों की अभिव्यक्ति किस प्रकार प्रकट होती है ?

उत्तर : भू दृश्य पर धर्मों की औपचारिक अभिव्यक्ति पवित्र संरचनाओं, कब्रिस्तान के उपयोग और पौधों और प्राणियों के समुच्चय, धर्मिक उद्देश्यों के लिए वृक्षों के निकुंजों के माध्यम से प्रकट होती है |

पवित्र संरचनाएँ पूरे देश में व्यापक रूप से वितरित है | ये अस्पष्ट ग्रामीण समाधियों से लेकर विशाल हिंदू मंदिरों, स्मरणार्थ मस्जिदों अथवा महानगरों में शोभायमान ढंग से अभिकल्पित बड़े गिरिजाघरों तक हो सकती है |

क्षेत्र के संपूर्ण भू –दृश्य को एक विशेष आयाम प्रदान करते हए इन  मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों, मठों और गिरिजाघरों के आकार–प्रकार, स्थान–प्रयोग और संख्या में भिन्नता पाई जाती है |

प्रश्न : स्मार्ट सिटी मिशन पर नोट लिखें |

उत्तर :  स्मार्ट सिटी मिशन का उद्देश्य शहरों को बढ़ावा देना है जो आधारभूत सुविधा, साफ़ तथा सतत पर्यावरण और अपने नागरिकों को बेहतर जीवन प्रदान करते हैं |

स्मार्ट शहरों की एक विशेषता आधारभूत सुविधाओं और सेवाओं के लिए स्मार्ट संसाधनों को लागू करना है |

जिसमें क्षेत्रों को प्राकृतिक आपदाओं के कम जोखिम वाले क्षेत्रों के रूप में बनाया जा सके,

साथ ही साथ कम संसाधनों का उपयोग तथा सस्ती सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सके |

इस योजना में सतत तथा समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है |

इस योजना का उद्देश्य एक ऐसे सघन क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करना है जो एक मॉडल के रूप में अन्य बढ़ते हुए शहरों के लिए लाइट हाऊस का काम करे | 

प्रश्न : सतत कृषि के लिए राष्ट्रीय मिशन  (NMSA) पर नोट लिखें |

उत्तर : सतत कृषि के लिए राष्ट्रीय मिशन कृषि को अधिक विशिष्ट, स्थाई, पारिश्रमिक और जलवायु के अनुकूल बनाने के लिए स्थान विशिष्ट एकीकृत /समग्र कृषि प्रणालियों को बढ़ावा देकर और उपयुक्त मिट्टी और नमी संरक्षण उपायों के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना है | सरकार परम्परागत कृषि विकास योजना (PKVY) और राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY) जैसी योजनाओं के माध्यम से देश में जैविक खेती को बढ़ावा दे रही है |

प्रश्न : भारत का किसान पोर्टल पर संक्षिप्त नोट लिखों |

उत्तर : कृषि से संबंधित किसी भी जानकारी की तलाश के लिए किसान पोर्टल किसानों के लिए एक मंच है | किसानों के बीमा, कृषि भंडारण , फसलों, विस्तार गतिविधियों, बीजों, कीटनाशकों, कृषि मशीनरी आदि पर विस्तृत जानकारी प्रदान की जाती है | उर्वरकों, बाज़ार मूल्य, पैकेज और प्रथाओं, कार्यक्रमों, कल्याणकारी योजनाओं के विवरण भी दिए गए हैं | मिट्टी की उर्वरता, भंडारण, बीमा से संबंधित ब्लॉक स्तर का विवरण, प्रशिक्षण आदि एक इंटरएक्टिव मानचित्र में उपलब्ध है | उपयोगकर्ता फार्म फ्रैंडली हैण्डबुक, योजना दिशा –निर्देश आदि भी डाउनलोड कर सकते हैं |   

प्रश्न : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) की क्या है ? इसके उद्देश्यों की व्याख्या कीजिए |

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) देश के सभी कृषि फार्मो के लिए सुरक्षात्मक सिंचाई के कुछ साधनों तक पहुँच सुनिश्चित करने की व्यापक दृष्टि के साथ 2015-16 के दौरान केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई है, जिससे वांछित ग्रामीण समृद्धिआएगी | इस कार्यक्रम के कुछ व्यापक उद्देश्य इस प्रकार है |

     (i)            खेत में पानी की पहुँच बढ़ाना और सुनिश्चित सिंचाई के तहत खेती योग्य क्षेत्र का विस्तार करना (हर खेत को पानी) |

   (ii)            उचित प्रौद्योगिकियों और प्रथाओं के माध्यम से पानी का सर्वोत्तम उपयोग करने के लिए जल स्त्रोत वितरण और इसके कुशल उपयोग के एकीकरण को बढ़ावा देना |

 (iii)            अपव्यय को कम करने और अवधि और सीमा दोनों में उपलब्धता बढ़ाने के लिए खेत में जल उपयोग दक्षता में सुधार, सिंचाई और अन्य जल बचत प्रौद्योगिकियाँ (प्रति बूंद फसल)

  (iv)            स्थायी और जल  संरक्षण प्रणालियों को अपनाना |

    (v)            मृदा और जल संरक्षण, भूजल के पुनर्जनन, अपवाह को रोकने, आजीविका के विकल्प प्रदान करने आदि द्वारा वर्षा पोषित क्षेत्रों का एकीकृत विकास सुनिश्चित करना |  

प्रश्न : अटल भूजल योजना पर संक्षिप्त नोट लिखें |

अथवा

प्रश्न : अटल भूजल योजना की मुख्य विशेषताएँ क्या हैं ?

उत्तर : अटल भूजल योजना को अटल जल योजना भी कहा जाता है | इसे भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है |

इस योजना को भारत के सात राज्यों गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के 80 जिलों के  229 ब्लॉक/तालुकाओं की 8220 जल की कमी वाले ग्राम पंचायतों में कार्यान्वित किया जा रहा है | 

भारत के ब्लॉकों की कुल संख्या का लगभग 37 प्रतिशत हिस्सा चुने गए राज्यों में अति-दोहित, गंभीर और अर्ध-गंभीर  के आधार पर जल की कमी वाले ब्लॉकों का है |  

अटल जल योजना के प्रमुख पहलुओं में से एक पहलू जल संरक्षण और विवेकपूर्ण जल प्रबंधन में जल के उपयोग के मौजूदा रवैये के प्रति जनता के व्यवहार में परिवर्तन लाना है |

प्रश्न : राष्ट्रीय जल नीति, 2012 की मुख्य विशेषताएँ कौन सी हैं ?

उत्तर  : राष्ट्रीय जल नीति 2012 का उद्देश्य मौजूदा स्थिति का आकलन करना और एकीकृत राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य के साथ कार्य योजना के लिए एक रुपरेखा प्रस्तावित करना है | नीति के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए, देश के जल संसाधनों का संरक्षण, विकास और बेहतर प्रबंधन के लिए इसमें कई सिफारिशें की गई हैं |

     (i)            अन्तर- राज्यीय नदियों और नदी घाटियों के  इष्टतम विकास के लिए एक राष्ट्रीय जल ढाँचा कानून, व्यापक कानून की आवश्यकता पर जोर |

   (ii)            सुरक्षित पेयजल और स्वच्छता, खाद्य सुरक्षा प्राप्त करने, अपनी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर गरीब लोगों का समर्थन करने और न्यूनतम पारिस्थितिकी तंत्र की जरूरतों के लिए उच्च प्राथमिकता आबंटन के लिए पूर्व –खाली जरूरतों को पूरा करने के बाद, पानी को आर्थिक रूप से अच्छा माना जाना चाहिए ताकि इसके संरक्षण और कुशल उपयोग को बढ़ावा दिया जा सके |

 (iii)            जल संसाधन संरचनाओं के डिजाइन और प्रबंधन के लिए जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर अनुकूलन रणनीतियों और स्वीकार्यता मानदंडों की समीक्षा पर जोर दिया गया है |

  (iv)            पानी के कुशल उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न उद्देश्यों के लिए पानी के उपयोग के लिए बेंचमार्क विकसित करने की एक प्रणाली विकसित की जानी चाहिए, यानि जल पदचिन्ह और जल ऑडिटिंग |

    (v)            शहरी क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में जल आपूर्ति की शर्तों में बड़ी असमानता को दूर करने की सिफ़ारिश की गई है |

  (vi)            जल संसाधन परियोजनाओं और सेवाओं का प्रबंधन सामुदायिक भागीदारी से किया जाना चाहिए |

प्रश्न : जल क्रांति अभियान (2015-16) का वर्णन कीजिए |

उत्तर :  जल एक पुन: उपयोगी संसाधन है, लेकिन इसकी उपलब्धता सीमित है  तथा आपूर्ति और माँग के बीच अन्तर समय के साथ बढ़ता जाएगा | वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन दुनिया के कई क्षेत्रों में जल तनाव की स्थिति पैदा कर देगा | भारत की एक खास स्थिति –उच्च जनसँख्या वृद्धि और तेजी से आर्थिक विकास के साथ जल की बढ़ती माँग है |

जल क्रान्ति अभियान भारत सरकार द्वारा 2015-16 में आरम्भ किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य देश में प्रति व्यक्ति जल की उपलब्धता को सुनिश्चित करना है | भारत के विभिन्न क्षेत्रों में लोग पारम्परिक तरीकों से जल संरक्षण और प्रबंधन सुनिश्चित करते हैं |

जल क्रांति अभियान का लक्ष्य स्थानीय निकायों (नगरपालिका और ग्राम पंचायत) और सरकारी संगठनों एवं नागरिकों को सम्मिलित करके इस अभियान के उद्देश्य के बारे में जानकारी फैलाना है |

जल क्रांति अभियान के अंतर्गत प्रस्तावित गतिविधियाँ

जल क्रांति अभियान के अंतर्गत निम्नलिखित गतिविधियाँ प्रस्तावित की गई हैं |

     (i)            जल ग्राम बनाने के लिए देश के 672  जिलों में से प्रत्येक जिले में एक ग्राम जिसमें जल की कमी है, उसे चुना गया है |

   (ii)            भारत के विभिन्न भागों में 1000 हेक्टेयर मॉडल कमांड क्षेत्र की पहचान की गई है | उदाहरण के लिए –उत्तर प्रदेश, हरियाणा (उत्तर), कर्नाटक, तेलंगाना (दक्षिण), राजस्थान, गुजरात (पश्चिम), ओडिशा (पूर्व), मेघालय (उत्तर-पूर्व) |

 (iii)            प्रदूषण कम करने के लिए निम्न कार्य प्रस्तावित हैं –

                           क).            जल संरक्षण और कृत्रिम पुनर्भरण

                          ख).            भूमिगत जल प्रदूषण को कम करना

                            ग).            देश के चयनित क्षेत्रों में आर्सेनिक मुक्त कुओं का निर्माण

  (iv)            लोगों में जागरूकता फ़ैलाने के लिए जनसंचार माध्यम, जैसे –रेडियों, टी.वी. प्रिंट मिडिया, पोस्टर प्रतिस्पर्धा, निबन्ध प्रतियोगिता माध्यम है |

    (v)            जल क्रांति अभियान इस तरह से बनाया गया है कि जल सुरक्षा द्वारा खाद्य और सुरक्षा और आजीविका प्रदान की जाए |

प्रश्न : भूमिगत ताप का सबसे पहला सफल प्रयोग कब और कहाँ किया गया ?

उत्तर : भूमिगत ताप का सबसे पहला सफल प्रयास सन् 1890 में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के इडाहो राज्य के बोयजे शहर में हुआ | जहाँ आस पास के भवनों को ताप देने के लिए गरम जल के पाइपों का जाल तंत्र (नेटवर्क) बनाया गया था | यह संयंत्र अभी भी काम कर रहा है |

प्रश्न : राष्ट्रीय महामार्ग विकास परियोजनाओं पर नोट लिखें |

अथवा

प्रश्न : स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना तथा उत्तर दक्षिण तथा पूर्व पश्चिम गलियारा  की मुख्य बातों का उल्लेख कीजिए |

उत्तर :  भारतीय राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने देश भर में विभिन्न चरणों में कई प्रमुख परियोजनाओं की जिम्मेदारी ले रखी हैं | जिनमें से  स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना तथा उत्तर दक्षिण तथा पूर्व पश्चिम गलियारा परियोजना महत्वपूर्ण परियोजनाएँ हैं |

स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना

इसके अंतर्गत 5,846 किलोमीटर लम्बी 4 से 6 लेन वाले उच्च सघनता के यातायात गलियारे शामिल हैं जो देश के चार विशाल महानगरों –दिल्ली-मुंबई-चेन्नई –कोलकाता को जोड़ते हैं | स्वर्णिम चतुर्भुज के निर्माण के साथ साथ भारत के इन महानगरों के बीच समय –दूरी तथा यातायात की लागत महत्वपूर्ण रूप से कम होगी |

उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम गलियारा

उत्तर-दक्षिण गलियारा का मुख्य उद्देश्य जम्मू –कश्मीर के श्रीनगर से तमिलनाडु के कन्याकुमारी (कोच्चि-सेलम पर्वत स्कंध सहित) को 4,016 किलोमीटर लंबे मार्ग द्वारा जोड़ना है |

 पूर्व एवं पश्चिम गलियारे का उद्देश्य असम में सिलचर से गुजरात के पोरबंदर को 3,640 किलोमीटर लंबे मार्ग द्वारा जोड़ना है |

प्रश्न : अटल टलन पर नोट लिखें |

अथवा

प्रश्न : विश्व की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग कौन सी है ? इसकी कुछ विशेषताओं का उल्लेख कीजिए |

उत्तर : अटल टनल विश्व की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है जो 9.02 किलोमीटर लंबी है |

यह सीमा सड़क संगठन के द्वारा बनाई गई है |

यह सुरंग पूरे साल मनाली को लाहौल –स्पीति घाटी से जोड़ती है |

पहले यह घाटी भारी बर्फबारी के कारण लगभग 6 महीने तक अलग –थलग रहती थी |

यह सुरंग हिमालय की पीरपंजाल पर्वतमाला में औसत समुद्र तल से 3000 मीटर की ऊँचाई पर अति –आधुनिक सुविधाओं के साथ बनाई गई है |

प्रश्न : भारतमाला प्रोजेक्ट (परियोजना) पर चर्चा कीजिए |

उत्तर : भारतमाला प्रोजेक्ट (परियोजना)  एक बृहद परियोजना है | जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों को सन् 2022 तक पूरा किया जाना था | इसमें निम्नलिखित योजनाओं को शामिल किया गया है |

तटवर्ती भागों से लगे हुए राज्यों की सड़कों का विकास/ सीमावर्ती भागों तथा छोटे बंदरगाहों को जोड़ना |

पिछड़े इलाकों, धार्मिक, पर्यटन स्थलों को जोड़ने की योजना |

सेतु भारतम परियोजना के अंतर्गत 1500 बड़े पुलों तथा 200 रेल ओवर ब्रिज तथा रेल अंडर ब्रिज का निर्माण करना |

लगभग 900 किलोमीटर के नए घोषित किए गए राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास के लिए जिला मुख्यालय जोड़ने कि योजना |

प्रश्न : कोंकण रेलवे पर नोट लिखे |

उत्तर : 1998 में कोंकण रेलवे का निर्माण भारतीय रेल की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है | यह 760 किलोमीटर लंबा रेलमार्ग महाराष्ट्र में रोहा को कर्नाटक के मंगलौर से जोड़ता है | इसे अभियांत्रिकी (इंजिनियरिंग) का एक अनूठा चमत्कार माना जाता है | यह रेलमार्ग 146 नदियों व धाराओं तथा 2000 पुलों एवं 91सुरंगों को पार करता है | इस मार्ग पर एशिया की सबसे लम्बी 6.5 किलोमीटर लंबी सुरंग भी है | इस उद्यम में कर्नाटक, गोवा तथा महाराष्ट्र राज्य भागीदार हैं |  

प्रश्न : उड़ान योजना का वर्णन कीजिए |

उत्तर : उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) विश्व स्तर पर अपनी तरह की पहली योजना है |

 जिसे क्षेत्रीय विमानन बाजार में तेजी लाने के लिए डिजाइन किया गया है |

इस योजना को भारत सरकार ने शुरू किया है |

आम नागरिक के लिए उड़ान को किफायती बनाकर क्षेत्रीय कनेक्टिविटी (सहलग्नता) को बढ़ावा देने के लिए नागर विमानन मंत्रालय, द्वारा क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (RCS- Regional Connectivity Scheme) उड़ान की क्ल्प्नाकी गई थी |

योजना का मुख्य विचार सक्षम नीतियों और प्रोत्साहनों के माध्यम से एयरलाइनों को क्षेत्रीय और दूरस्थ मार्गों पर उड़ानें संचालित करने के लिए प्रोत्साहित करना है |

 

प्रश्न : मेट्रो रेलवे का मुख्यालय कहाँ हैं ?

उत्तर : कोलकाता

प्रश्न : किस पत्तन का नाम बदल कर दीनदयाल पत्तन किया गया है ?

उत्तर : कांडला पत्तन (गुजरात )

प्रश्न :नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार देश में कितने अंतर्राष्ट्रीय हवाई पत्तन है ?

उत्तर :  25

प्रश्न : नमामि गंगे कार्यक्रम की के उद्देश्यों का उल्लेख कीजिए |

उत्तर :  एक नदी के रूप में गंगा का राष्ट्रीय महत्व है, लेकिन प्रदूषण को नियंत्रित करके नदी के संपूर्ण मार्ग की सफाई की आवश्यकता है | केन्द्र सरकार ने निम्नलिखित उद्देश्यों के साथ ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम आरम्भ किया है |

     (i)            शहरों में सीविर ट्रीटमेंट की व्यवस्था करना |

   (ii)            औद्योगिक प्रवाह की निगरानी |

 (iii)            नदियों का विकास |

  (iv)            नदी के किनारों पर वनीकरण जिससे जैवविविधता में वृद्धि हो |

    (v)            नदियों के तल की सफाई |

  (vi)            उत्तरखंड, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखण्ड में ‘गंगा ग्राम’ का विकास करना |

(vii)            नदी में किसी भी प्रकार के पदार्थ को न डालना भले ही वे किसी अनुष्ठान से संबंधित हों, इससे प्रदूषण को बढ़ावा मिलता है | इसके संबंध में लोगों में जागरूकता पैदा करना |

प्रश्न : स्वच्छ भारत मिशन क्या है ?

उत्तर :   स्वच्छ भारत मिशन शहरों में नवीकरण का एक हिस्सा है जिसे भारत सरकार ने शहरी गंदी बस्तियों में जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए शुरू किया है |


भारत फसलों से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य

सबसे अधिक चावल उत्पादन करने वाला राज्य – पश्चिम बंगाल

सबसे अधिक गेहूँ उत्पादन करने वाला राज्य – उत्तर प्रदेश

सबसे अधिक चाय उत्पादन करने वाला राज्य – असम

सबसे अधिक कपास  उत्पादन करने वाला राज्य – गुजरात

सबसे अधिक मक्का उत्पादन करने वाला राज्य – कर्नाटक

सबसे अधिक मोटे अनाज (ज्वार बाजरा आदि ) उत्पादन करने वाला राज्य – राजस्थान

सबसे अधिक दालें  उत्पादन करने वाला राज्य – राजस्थान

सबसे अधिक मूँगफली  उत्पादन करने वाला राज्य – गुजरात

सबसे अधिक गन्ना  उत्पादन करने वाला राज्य – उत्तर प्रदेश

सबसे अधिक जूट (पटसन  )उत्पादन करने वाला राज्य –  पश्चिम बंगाल

 

निम्नलिखित का पूरा नाम लिखिए |

NRSC: National Remote Sensing Center (Head office : Hyderabad )

INSAT: Indian national Satellite System (1983)

UDAAN: उड़े देश का आम नागरिक

IRS: Indian Remote Sensing Satellite System

NHAI: National Highway Authority of India (भारतीय राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण )

BRO: Border Road organisation (सीमा सड़क संगठन)

OIL: Oil India Limited

GAIL: Gas Authority of India Limited  (1984)

HVJ PIPELINE: Hajira Vijaypur Jagdishpur pipeline ( एक गैस पाइपलाइन है |  )

AIR: ALL INDIA RADIO (1936) बाद में इसे 1957 में आकाशवाणी में बदला गया |

IBS: Indian broadcasting system (1930)

DD- DOOR DARSHAN  (दूरदर्शन )

(भारत में टीवी 1959 में शुरू हुआ था | 1976 में  ऑल इंडिया रेडियो (आकाशवाणी)  से अलग होकर यह नाम मिला)

CNP- Common National Programme (साझा राष्ट्रीय कार्यक्रम  - पूरे देश के लिए टीवी पर चलाये जाने वाले कार्यक्रम )

PSLV: Polar Satellite Launch Vehicle (पोलर सेटलाईट लाँच व्हीकल)

 


Thursday, February 6, 2025

Important Shortcuts Keys For Computer

 Important Shortcuts Keys For Computer


CTRL+A. . . . . . . . . . . . . . . . . Select All CTRL+C. . . . . . . . . . . . . . . . . Copy

CTRL+X. . . . . . . . . . . . . . . . . Cut

CTRL+V. . . . . . . . . . . . . . . . . Paste

CTRL+Z. . . . . . . . . . . . . . . . . Undo

CTRL+B. . . . . . . . . . . . . . . . . Bold

CTRL+U. . . . . . . . . . . . . . . . . Underline

CTRL+I . . . . . . . . . . . . . . . . . Italic

F1 . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . Help

F2 . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . Rename selected object

F3 . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . Find all files

F4 . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . Opens file list drop-down in dialogs

F5 . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . Refresh current window

F6 . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . Shifts focus in Windows Explorer

F10 . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . Activates menu bar options

ALT+TAB . . . . . . . . . . . . . . . . Cycles between open applications

ALT+F4 . . . . . . . . . . . . . . . . . Quit program, close current window

ALT+F6 . . . . . . . . . . . . . . . . . Switch between current program windows

ALT+ENTER. . . . . . . . . . . . . . Opens properties dialog

ALT+SPACE . . . . . . . . . . . . . . System menu for current window

ALT+¢ . . . . . . . . . . . . . . . . . . opens drop-down lists in dialog boxes

BACKSPACE . . . . . . . . . . . . . Switch to parent folder

CTRL+ESC . . . . . . . . . . . . . . Opens Start menu

CTRL+ALT+DEL . . . . . . . . . . Opens task manager, reboots the computer

CTRL+TAB . . . . . . . . . . . . . . Move through property tabs

CTRL+SHIFT+DRAG . . . . . . . Create shortcut (also right-click, drag)

CTRL+DRAG . . . . . . . . . . . . . Copy File

ESC . . . . . . . . . . . . . . . . . . . Cancel last function

SHIFT . . . . . . . . . . . . . . . . . . Press/hold SHIFT, insert CD-ROM to bypass auto-play

SHIFT+DRAG . . . . . . . . . . . . Move file

SHIFT+F10. . . . . . . . . . . . . . . Opens context menu (same as right-click)

SHIFT+DELETE . . . . . . . . . . . Full wipe delete (bypasses Recycle Bin)

ALT+underlined letter . . . . Opens the corresponding menu

PC Keyboard Shortcuts

Document Cursor Controls

HOME . . . . . . . . . . . . . . to beginning of line or far left of field or screen

END . . . . . . . . . . . . . . . . to end of line, or far right of field or screen

CTRL+HOME . . . . . . . . to the top

CTRL+END . . . . . . . . . . to the bottom

PAGE UP . . . . . . . . . . . . moves document or dialog box up one page

PAGE DOWN . . . . . . . . moves document or dialog down one page

ARROW KEYS . . . . . . . move focus in documents, dialogs, etc.

CTRL+ > . . . . . . . . . . . . next word

CTRL+SHIFT+ > . . . . . . selects word

Windows Explorer Tree Control

Numeric Keypad * . . . Expand all under current selection

Numeric Keypad + . . . Expands current selection

Numeric Keypad – . . . Collapses current selection

¦ . . . . . . . . . . . . . . . . . . . Expand current selection or go to first child

 ‰ . . . . . . . . . . . . . . . . . . Collapse current selection or go to parent

 Special Characters

 ‘ Opening single quote . . . alt 0145

 ’ Closing single quote . . . . alt 0146

 “ Opening double quote . . . alt 0147

 “ Closing double quote. . . . alt 0148

 – En dash. . . . . . . . . . . . . . . alt 0150

 — Em dash . . . . . . . . . . . . . . alt 0151

 … Ellipsis. . . . . . . . . . . . . . . . alt 0133

 • Bullet . . . . . . . . . . . . . . . . alt 0149

 • ®️ Registration Mark . . . . . . . alt 0174

 • ©️ Copyright . . . . . . . . . . . . . alt 0169

 • ™️ Trademark . . . . . . . . . . . . alt 0153

 • ° Degree symbol. . . . . . . . . alt 0176

 • ¢ Cent sign . . . . . . . . . . . . . alt 0162

 • 1⁄4 . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . alt 0188

 • 1⁄2 . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . alt 0189

 • 3⁄4 . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . alt 0190

 • PC Keyboard Shortcuts

 • Creating unique images in a uniform world! Creating unique images in a uniform world!

 • é . . . . . . . . . . . . . . . alt 0233

 • É . . . . . . . . . . . . . . . alt 0201

 • ñ . . . . . . . . . . . . . . . alt 0241

 • ÷ . . . . . . . . . . . . . . . alt 0247

 • File menu options in current program

 • Alt + E Edit options in current program

 • F1 Universal help (for all programs)

 • Ctrl + A Select all text

 • Ctrl + X Cut selected item

 • Shift + Del Cut selected item

 • Ctrl + C Copy selected item

 • Ctrl + Ins Copy selected item

 • Ctrl + V Paste

 • Shift + Ins Paste

 • Home Go to beginning of current line

 • Ctrl + Home Go to beginning of document

 • End Go to end of current line

 • Ctrl + End Go to end of document

 • Shift + Home Highlight from current position to beginning of line

 • Shift + End Highlight from current position to end of line

 • Ctrl + f Move one word to the left at a time

 • Ctrl + g Move one word to the right at a time

 • MICROSOFT®️ WINDOWS® SHORTCUT KEYS

 • Alt + Tab Switch between open applications

 • Alt +

 • Shift + Tab

 • Switch backwards between open

 • applications

 • Alt + Print

 • Screen

 • Create screen shot for current program

 • Ctrl + Alt + Del Reboot/Windows®️ task manager

 • Ctrl + Esc Bring up start menu

 • Alt + Esc Switch between applications on taskbar

 • F2 Rename selected icon

 • F3 Start find from desktop

 • F4 Open the drive selection when browsing

 • F5 Refresh contents

 • Alt + F4 Close current open program

 • Ctrl + F4 Close window in program

 • Ctrl + Plus

 • Key

 • Automatically adjust widths of all columns

 • in Windows Explorer

 • Alt + Enter Open properties window of selected icon

 • or program

 • Shift + F10 Simulate right-click on selected item

 • Shift + Del Delete programs/files permanently

 • Holding Shift

 • During Bootup

 • Boot safe mode or bypass system files

 • Holding Shift

 • During Bootup

 • When putting in an audio CD, will prevent

 • CD Player from playing

 • WINKEY SHORTCUTS

 • WINKEY + D Bring desktop to the top of other windows

 • WINKEY + M Minimize all windows

 • WINKEY +

 • SHIFT + M

 • Undo the minimize done by WINKEY + M

 • and WINKEY + D

 • WINKEY + E Open Microsoft Explorer

 • WINKEY + Tab Cycle through open programs on taskbar

 • WINKEY + F Display the Windows®️ Search/Find feature

 • WINKEY +

 • CTRL + F

 • Display the search for computers window

 • WINKEY + F1 Display the Microsoft®️ Windows®️ help

 • WINKEY + R Open the run window

 • WINKEY +

 • Pause /Break

 • Open the system properties window

 • WINKEY + U Open utility manager

 • WINKEY + L Lock the computer (Windows XP®️ & later)

 • OUTLOOK®️ SHORTCUT KEYS

 • Alt + S Send the email

 • Ctrl + C Copy selected text

 • Ctrl + X Cut selected text

 • Ctrl + P Open print dialog box

 • Ctrl + K Complete name/email typed in address bar

 • Ctrl + B Bold highlighted selection

 • Ctrl + I Italicize highlighted selection

 • Ctrl + U Underline highlighted selection

 • Ctrl + R Reply to an email

 • Ctrl + F Forward an email

 • Ctrl + N Create a new email

 • Ctrl + Shift + A Create a new appointment to your calendar

 • Ctrl + Shift + O Open the outbox

 • Ctrl + Shift + I Open the inbox

 • Ctrl + Shift + K Add a new task

 • Ctrl + Shift + C Create a new contact

 • Ctrl + Shift+ J Create a new journal entry

 • WORD®️ SHORTCUT KEYS

 • Ctrl + A Select all contents of the page

 • Ctrl + B Bold highlighted selection

 • Ctrl + C Copy selected text

 • Ctrl + X Cut selected text

 • Ctrl + N Open new/blank document

 • Ctrl + O Open options

 • Ctrl + P Open the print window

 • Ctrl + F Open find box

 • Ctrl + I Italicize highlighted selection

 • Ctrl + K Insert link

 • Ctrl + U Underline highlighted selection

 • Ctrl + V Paste

 • Ctrl + Y Redo the last action performed

 • Ctrl + Z Undo last action

 • Ctrl + G Find and replace options

 • Ctrl + H Find and replace options

 • Ctrl + J Justify paragraph alignment

 • Ctrl + L Align selected text or line to the left

 • Ctrl + Q Align selected paragraph to the left

 • Ctrl + E Align selected

__________The End__________

Saturday, January 25, 2025

LESSON 3 THE MAKING OF A GLOBAL WORLD (CLASS 10TH) HISTORY

 

अध्याय : 3

भूमंडलीकृत विश्व का बनना

भारत और समकालीन विश्व  (इतिहास)

कक्षा 10

प्रश्न : वैश्वीकरण का इतिहास कितना पुराना है ?

उत्तर : वैश्वीकरण का इतिहास 50 वर्ष पुराना है |

प्रश्न : विश्व अर्थव्यवस्था के संदर्भ में उन्नीसवीं शताब्दी में अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक विनिमय के तीन प्रवाहों की व्याख्या कीजिए |

अथवा

भूमंडलीकरण विश्व बनने की प्रक्रिया अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक विनिमयों में तीन तरह की गतियों या प्रवाहों की व्याख्या करो |

उत्तर : भूमंडलीकरण विश्व बनने की प्रक्रिया में अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक विनियमों के तीन प्रवाह या गतियाँ हैं |

     (i)            व्यापार का प्रबाह ,

   (ii)            काम की तलाश में एक जगह से दूसरी जगह जाते लोगों का प्रवाह (श्रम का प्रवाह )

 (iii)            पूँजी व बहुत सारी चीजों की वैश्विक आवाजाही का प्रवाह

प्रश्न :  प्राचीन काल से ही लोग दूर –दूर की यात्राओं पर क्यों जाते थे ? ये लोग अपने साथ क्या लेकर चलते थे ?

उत्तर : प्राचीन काल से ही यात्री, व्यापारी, पुजारी, और तीर्थ यात्री, ज्ञान,अवसरों और अध्यात्मिक शांति के लिए या उत्पीडन अथवा यातनापूर्ण जीवन से बचने के लिए दूर –दूर की यात्राओं पर जाते रहें हैं |

अपनी यात्राओं में ये लोग तरह –तरह की चीजें, पैसा, मूल्य –मान्यताएँ, हुनर, विचार, अविष्कार और यहाँ तक कि कीटाणु और बीमारियाँ भी साथ लेकर चलते रहे हैं |

प्रश्न : हज़ार साल से भी ज्यादा समय से मालदीव के समुद्र में पाई जाने वाली किस वस्तु को  पैसे या मुद्रा के रूप में इस्तेमाल किया जाता था ?

उत्तर : कौडियों को

रेशम मार्ग से आप क्या समझते है ?

आधुनिक काल से पहले के युग में दुनिया के दूर –दूर स्थित मार्गों के बीच व्यापारिक और सांस्कृतिक सम्पर्क स्थापित करने वाले मागों को सिल्क रूट या रेशम मार्ग कहा जाता था | इन मार्गों से चीनी रेशम पश्चिमी देशों को भेजा जाता था | इसलिए इन मार्गों को रेशम मार्ग कहा जाने लगा | 

नूडल्स पश्चिमी देशों में कहाँ से पहुंचे ?

चीन से

पास्ता किन लोगों के द्वारा पाँचवीं शताब्दी में सिसिली द्वीप पहुँचा ?

अरब देशों के व्यापारियों और यात्रियों द्वारा |

प्रश्न : अमेरिका की खोज किसने की ?

उत्तर : अमेरिका की खोज क्रिस्टोफर कोलंबस ने की |

प्रश्न : सोया, मूँगफली, आलू, मक्का, टमाटर, मिर्च और शकरगंदजैसे बहुत से पदार्थ जो पाँच सौ साल पहले हमारे पूर्वजों के पास नहीं थे ये कहाँ से यूरोप और एशिया के देशों में आए ? इन्हें कौन यहाँ लेकर आया?

ये पदार्थ उस समय के अमेरिका महाद्वीप से यूरोप और एशिया में आए | जब क्रिस्टोफर कोलम्बस अमेरिका की यात्रा के बाद यूरोप और एशिया में गया |

आयरलैंड में आलू अकाल पर नोट लिखे ?

अथवा

आयरलैंड में आलू अकाल कब पड़ा ? इसके क्या प्रभाव पड़े ?

सन् 1845 से 1849 के बीच | क्योंकि किसी बिमारी के कारण आयरलैंड में आलू की फसल खराब हो गई थी | आयरलैंड के गरीब काश्तकार लोग भोजन में मुख्य रूप से आलू का ही उपयोग करते थे | आलू अकाल के दौरान आयरलैंड में लगभग दस लाख लोग भूखमरी के कारण मर गए थे और इससे भी दोगुने लोग काम की तलाश में घर छोडकर दूसरे इलाकों में चले गए | 

प्रश्न : सोलहवीं सदी में पूर्वी -आधुनिक विश्व बहुत छोटा सा दिखाई देने लगा - यह कहने का क्या आशय है ?

उत्तर : सोलहवीं सदी में जब यूरोपीय जहाजियों ने एशिया तक का समुद्री रास्ता ढूंढ लिया और वे पश्चिमी सागर को पार करते हुए अमेरिका तक जा पहुँचे तो पूर्वी –आधुनिक विश्व बहुत छोटा सा दिखाई देने लगा |

प्रश्न : उन्नीसवीं सदी तक यूरोप की क्या स्थिति थी ?

अथवा

उन्नीसवीं सदी में हजारों यूरोपीय लोग यूरोप से भागकर अमेरिका क्यों जाने लगे ?

उत्तर : उन्नीसवीं सदी में हजारों यूरोपीय की निम्नलिखित स्थितियों के कारण लोग यूरोप से भागकर अमेरिका जाने लगे |

     (i)            उन्नीसवीं सदी तक यूरोप में गरीबी और भूख का ही साम्राज्य था |

   (ii)            शहरों में बेहिसाब भीड़ थी और बीमारियों का बोलबाला था |

 (iii)            इस समय यूरोप में धार्मिक टकराव आम थे |

  (iv)            धार्मिक असंतुष्टों को कड़ा दण्ड दिया जाता था |

प्रश्न : दक्षिणी अमेरिका का कौन सा शहर सोने के लिए प्रसिद्ध हुआ ?

उत्तर : दक्षिणी अमेरिका का  एल डोराडो शहर सोने के लिए प्रसिद्ध हुआ | 

प्रश्न : पेरू और मैक्सिको की खानें किस धातु के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध थी ? जिसने यूरोप की सम्पदा को बढ़ाया ?

उत्तर : चाँदी 

प्रश्न : उन्नीसवीं सदी में स्थापित विश्वासों और प्रतीकों को न मानने वाले व्यक्ति को क्या कहा जाता था ?

उत्तर : उन्नीसवीं सदी में स्थापित विश्वासों और प्रतीकों को न मानने वाले व्यक्ति को असंतुष्ट कहा जाता था |

प्रश्न : अमेरिका पर विजय प्राप्त करने के लिए कौन –सा हथियार स्पेन ने प्रयोग किया? उनके लिए विजय का रास्ता कैसे तैयार हुआ ?

अथवा

नए आधुनिक दौर में स्पेन द्वारा विजय प्राप्त करने के लिए चेचक एक शक्तिशाली हथियार कैसे साबित हुआ ?

बताएँ कि पूर्व –आधुनिक विश्व में बीमारियों के वैश्विक प्रसार ने अमेरिकी  भू- भागों के उपनिवेशीकरण में किस प्रकार मदद दी | 

उत्तर :  सोलहवीं सदी के मध्य तक आते आते पुर्तगाली और स्पेनिश सेनाओं की विजय का सिलसिला शुरू हो चुका था |

उन्होंने अमेरिका को उपनिवेश बनाना शुरू कर दिया था | यूरोपीय सेनाएँ केवल अपनी सैनिक ताकत के दम पर नहीं जीतती थीं | स्पेनिश विजेताओं के सबसे शक्तिशाली हथियारों में परम्परागत किस्म का सैनिक हथियार तो कोई था ही नहीं | यह हथियार तो चेचक जैसे कीटाणु थे जो स्पेनिश सैनिकों और अफ़सरों के साथ वहाँ जा पहुँचे थे | लाखों सालों से दुनिया के अलग –अलग रहने के कारण अमेरिका के लोगों के शरीर में यूरोप से आनेवाली इन बीमारियों से बचने की रोग-प्रतिरोधी क्षमता नहीं थी | फलस्वरूप, इस नए स्थान पर चेचक बहुत मारक साबित हुई | एक बार संक्रमण शुरू होने के बाद तो यह बिमारी पूरे महाद्वीप में फ़ैल गई | जहाँ यूरोपीय लोग नहीं पहुँचे थे वहाँ के लोग भी इसकी चपेट में आने लगे | इसने पूरे के पूरे समुदायों को खत्म कर डाला | इस तरह घुसपैठियों की जीत का रास्ता आसान होता चला गया |

 बंदूकों को तो खरीद कर या छीन कर हमलावरों के खिलाफ़ भी इस्तेमाल किया जा सकता था | पर चेचक जैसी बिमारियों के मामले में तो ऐसा नहीं  किया जा सकता था | क्योंकि हमलावरों के पास उससे बचाव का तरीका भी था और उनके शरीर में रोग प्रतिरोध क्षमता भी विकसित हो चुकी थी |

इससे स्पष्ट है कि पूर्व –आधुनिक विश्व में बीमारियों के वैश्विक प्रसार ने अमेरिकी  भू- भागों के उपनिवेशीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |

प्रश्न : सत्रहवीं सदी से पहले होने वाले आदान- प्रदान के दो उदाहरण दीजिए | एक उदाहरण एशिया से और एक उदाहरण अमेरिका महाद्वीप के बारे में चुने |

“व्यापार और सांस्कृतिक आदान –प्रदान, दोनों प्रक्रियाएँ साथ –साथ चलती थी |”  आधुनिक युग से पहले के समय के उदाहरण देते हुए इस कथन की पुष्टि कीजिए ?

उत्तर : आधुनिक काल से पहले के युग में दुनिया के दूर –दूर स्थित भागों के बीच व्यापारिक और सांस्कृतिक आदान –प्रदान साथ –साथ चलती थी |  आधुनिक युग से पहले के समय के उदाहरण देते हुए इस कथन की पुष्टि के लिए एशिया महाद्वीप और  अमेरिका महाद्वीप के निम्नलिखित उदाहरण दिए जा सकते हैं | 

एशिया महाद्वीप : पंद्रहवीं शताब्दी तक रेशम मार्गों से चीनी पॉटरी जाती थी और इसी रस्ते से भारत व दक्षिण –पूर्व एशिया के कपड़े व मसाले दुनिया के दूसरे भागों में पहुँचते थे | वापसी में सोना –चाँदी जैसी कीमती धातुएँ यूरोप से एशिया पहुँचती थी |

अमेरिका महाद्वीप : आलू, सोया, मूँगफली, मक्का, टमाटर, मिर्च, शकरगंद और ऐसे ही बहुत सारे खाद्य पदार्थ लगभग पाँच सौ साल पहले हमारे पूर्वजों के पास नहीं थे | ये खाद्य पदार्थ यूरोप और एशिया में तब पहुँचे जब क्रिस्टोफर कोलंबस गलती से अमेरिका महाद्वीपों में पहुंचे |  हमारे बहुत सारे खाद्य पदार्थ अमेरिका के मूलनिवासियों यानि अमेरिकन इंडियनों से हमारे पास आए हैं |

प्रश्न : आधुनिक काल से पहले रेशम मार्गों से कौन –कौन से धर्मों का प्रचार –प्रसार हुआ ?

उत्तर : आधुनिक काल से पहले रेशम मार्गों से निम्नलिखित धर्मों का प्रचार –प्रसार हुआ |

     (i)            शुरूआती काल के ईसाई मिशनरी निश्चय ही इसी मार्ग से एशिया में आतें होगें |

   (ii)            कुछ सदी बाद मुस्लिम धर्मोपदेशक भी इसी रस्ते से दुनिया में फैले |

 (iii)            मुस्लिम धर्मोपदेशक से भी बहुत पहले पूर्वी भारत में उपजा बौद्ध धर्म सिल्क मार्ग की विभिन्न शाखाओं से ही कई दिशाओं में फ़ैल चुका था | 

NEW POST FOR STUDENTS

important topics for 12th class geography students